रामगंजमंडी/ घटे भावों पर लिवाली निकलने से धनिया 50 रुपये तेज बिका

0
495

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की करीब 19000 बोरी की आवक हुई। स्टाकिस्टों की घटे भावों पर लिवाली निकलने से धनिया 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिका। कारोबारी सूत्रों के अनुसार धनिये के बाजार शुरुआत से ही समान भावों के साथ खुले व दोपहर तक हुई नीलामी तक समान भावों पर ही बने रहे । घटे भावों पर लेवाली आज काफी अच्छी बनी रही। बढ़िया ईगल व स्कूटर टाइप के मालों में लेवाली ज्यादा दिखाई दी।

कुछ माल कल से 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल तेज भी बिके। बेस्ट ईगल माल ऊपर में 6800 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकते दिखाई दिए। ऑल-ऑवर बाजार आज अधिकतर मालों में समान पोजिशन पर तथा बेस्ट ईगल व स्कूटर टाइप के मालो में 50 रुपये प्रति क्विंटल के मामूली सुधार के साथ हफ्ते के आखरी दिन मजबूती पर बने हुए रहे। भाव इस प्रकार रहे-

धनिया कम घट वाले 5800 से 6500 रुपये, बादामी ड्राई 6000 से 6200 रुपये, ईगल 6300 से 6700 रुपये, स्कूटर 6850 से 7250 रुपये, रंगदार 7500 से 10000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 11000 से 14000 रुपये, पुराना एवरेज 5500 से 5800 रुपये, पुराना मीडियम 5900 से 6100 रुपये, पुराना बेस्ट 6250 से 6350 रुपये प्रति क्विंटल।