राज्यपाल मिश्र ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने का दिया आदेश

604

जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच बड़ा अपडेट सामने आया है। अशोक गहलोत सरकार की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह राज्यपाल कलराज मिश्र ने मान लिया है। उन्होंने सरकार को सत्र बुलाने का आदेश दे दिया है साथ ही राजस्थान राजभवन की ओर से कहा गया कि सत्र नहीं बुलाया जाए इसकी मंशा कतई नहीं थी।

राज्यपाल ने दी विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश
राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर रविवार को नया प्रस्ताव राज्यपाल कलराज मिश्र के पास भेजा था। इसमें 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की बात कही गई थी। जिसके बाद सोमवार को राज्यपाल की ओर से विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दे दिया गया।

एक दिन पहले ही गहलोत सरकार ने भेजा था प्रस्ताव
विधानसभा सत्र को लेकर भेजे गए नए प्रस्ताव में गहलोत सरकार ने फ्लोर टेस्ट का जिक्र नहीं किया था। इसमें कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा की बात कही गई थी। कोरोना के साथ-साथ दूसरे विधेयकों पर भी चर्चा का जिक्र भी किया था।