राजस्थान में अभी तक 1131 कोरोना पॉजिटिव, आज कुल 55 रोगी मिले

0
411

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को 55 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा भरतपुर में 23 पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें से 22 बयाना के हैं। वहीं एक भरतपुर शहर में संक्रमित मिला। इनमें 9 बच्चे हैं। जिनकी उम्र 15 साल से कम है। वहीं टोंक में 11 पॉजिटिव मिले। जोधपुर में 11, जयपुर में 3, झुंझुनू में 2, कोटा में 2, नागौर, बीकानेर और अजमेर में एक-एक संक्रमित मिला है। जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1131 पहुंच गया है।

वहीं बुधवार को 71 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें जयपुर में 30, कोटा में 27, जोधपुर में 10 संक्रमित मिले। इसके अलावा दौसा, नागौर, टोंक और झुंझुनू में 1-1 पॉजिटिव मिले। इसे मिलाकर राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1076 पहुंच गया। वहीं जयपुर में 65 साल की संक्रमित महिला की मौत हो गई। वह रामगंज की रहने वाली थी। महिला को डायबिटीज समेत कई अन्य बीमारियां थी।

वह हॉस्पिटल के आइसोलेशन सेंटर में कई दिनों से भर्ती थी। जिसके बाद देर रात कोटा मे भी एक 70 साल की महिला की मृत्यू हो गई। जिन्हे डायबिटीज समेत कई बीमारियां थी। पॉजिटिव मिले लोगों में एसएमएस अस्पताल का सीनियर रेजीडेंट भी कोरोना संंक्रमित मिला। जो जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र की रहने वाला है। कोरोना के आईडीएच विभाग में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इससे पहले एसएमएस का कैंटीन संचालक भी पॉजिटिव मिल चुका है।

राज्य के 25 जिलों में पहुंचा कोरोना
राज्य में सबसे ज्यादा जयपुर में 488 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जोधपुर में 156 (इसमें 40 ईरान से आए), कोटा में 86, टोंक में 71, बांसवाड़ा में 59, जैसलमेर में 44 (इसमें 14 ईरान से आए), भरतपुर में 43, बीकानेर में 35, झुंझुनूं में 35 और भीलवाड़ा में 28 मरीज मिले हैं। उधर, झालावाड़ में 17, चूरू में 14, दौसा में 12, अलवर में 7, नागौर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 व्यक्ति को इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया है।

अब तक 13 लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो कोटा, दो भीलवाड़ा, छह जयपुर, एक बीकानेर और एक जोधपुर में हो चुकी है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। वह डायलिसिस पर थे। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। उसकी भी तबीयत ठीक नहीं थी। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठी मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी।

वहीं प्रदेश में सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। इसके बाद 10वीं मौत 13 साल की बच्ची की हुई। उसे निमोनिया की शिकायत थी। इसके बाद 11वीं मौत टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं 12वीं मौत जयपुर रामगंज की रहने वाली एक 65 साल की बुजुर्ग की हुई। जिसके बाद 13वीं मौत कोटा में रहने वाली 70 साल की महिला की हुई।