राजस्थान के झालावाड़ में एक ही दिन में 64 कोरोना पॉजिटिव मिले

0
960

जयपुर। राजस्थान में 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही रोगियों की संख्या बढ़कर 7645 पहुंच गई। जयपुर में दो लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। कोरोना वायरस अब तक प्रदेश में 172 लोगों की जान ले चुका है। आज 18 नए प्रवासी संक्रमित मिले। प्रदेश में अब तक 2029 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके है।

चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोटा में 16, बीकानेर में 1, झुंझुनूंं में 2, झालावाड़ में 64, भरतपुर में 6, करौली में 1, नागौर में 12, जयपुर में 6 और दौसा में 1 कोरोना संक्रमित मिला। प्रदेश में कोरोना के 3180 एक्टिव केस हैं। 4293 मरीज रिकवर हो चुके हैं और इनमें से 3773 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

अब तक अजमेर में 309, अलवर में 51, बांसवाडा में 85, बारां मे 5, बाड़मेर में 91, भरतपुर में 149, भीलवाड़ा में 127, बीकानेर में 86, चित्तौडगढ़ में 174, चूरू में 85, दौसा में 46, धौलपुर में 43, डूंगरपुर में 331, गंगानगर में दो, हनुमानगढ़ में 14, जयपुर में 1866, जैसलमेर में 68, जालोर में 154, झालावाड़ में 135 पॉजिटिव मिले हैं।

झुंझुनूं में 98, जोधपुर में 1278, बीएसएफ 50, करौली में 11, कोटा में 412, नागौर में 416, पाली में 360, प्रतापगढ़ में 13 राजसमंद 126, सवाई माधोपुर में 19, सीकर में 151, सिरोही 139, टोंक में 159 और उदयपुर में 517 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। विभाग के अनुसार अब तक 337159 सैंपल लिए जिसमें से 7645 पॉजिटिव व 326368 नेगेटिव तथा 3146 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। राज्य में कुल एक्टिव केस 3180 है।