यूजीसी नेट मई 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाई

0
722

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 (NET) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अगर आपने इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, तो आपके पास अब भी एक मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यह परीक्षा मई 2021 में आयोजित की जाएगी।

मई 2021 में जो यूजीसी नेट (NET JRF) होने वाला है, वह दरअसल दिसंबर 2020 की लंबित परीक्षा है। कोरोना संक्रमण के कारण जून 2020 की यूजीसी नेट परीक्षा में काफी देर हुई थी, जिस कारण दिसंबर 2020 का एग्जाम भी नहीं लिया जा सकता था। न ही उसका कोई नोटिस जारी किया गया था।

UGC NET 2021: संशोधित तारीखें: यूजीसी नेट मई 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 मार्च 2021 थी। लेकिन इसे बढ़ाकर 09 मार्च 2021 कर दिया गया है। आप एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 09 मार्च 2021 (रात 11.50 बजे) तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 10 मार्च 2021 (रात 11.50 बजे) तक किया जा सकता है।

इसके बाद आवेदन में सुधार करने का भी एक मौका दिया जाएगा। एनटीए 12 मार्च 2021 को ऑनलाइन करेक्शन विंडो खोलेगा। आप 12 मार्च से लेकर 16 मार्च (रात 11.50 बजे) तक अपने आवेदन में गलतियां सुधार सकते हैं।

इस परीक्षा के संबंध में किसी तरह की जानकारी या मदद के लिए आप एनटीए हेल्पडेस्क (NTA Helpdesk UGC NET) से 011-40759000 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं। या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर संपर्क कर सकते हैं।

UGC NET 2021 application date extended नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
UGC NET की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।