मोबाइल एप के जरिए भी भर सकेंगे अब इनकम टैक्स रिटर्न

1328

नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न अब पहले की तुलना में आसानी से भरा जा सकेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल का अब मोबाइल एप भी होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया ई-फाइलिंग पोर्टल और एप के जरिए अब इनकम टैक्स रिटर्न आसानी से भरा जा सकेगा। इस नए पोर्टल के जरिए आइटीआर फाॅर्म, प्री फाइल्ड इनकम टैक्स, सरल इनकम टैक्स भी भरे जा सकेंगे।

7 जून को नई वेबसाइट की शुरुआत के साथ ही मोबाइल एप को भी लांच किया जाएगा। इस सुविधा के आने से जहां पूरी व्यवस्था और यूजर्स फ्रेंडली हो जाएगी। वहीं, नया मोबाइल एप कहीं भी एक्सेस किया जा सकेगा।

इनकम टैक्स विभाग इस समय अपनी नई वेबसाइट पर काम कर रहा है। जिसकी वजह से 1 से 6 जून तक पुराने पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर कोई भी लाॅगइन नहीं कर पा रहा है। 7 जून डिपार्टमेंट की तरफ से नए पोर्टल www.incometaxgov.in की शुरुआत की जाएगी। इसी दिन मोबाइल एप भी लाॅन्च किया जाएगा।