माहेश्वरी समाज भी करेगा गोल्डन गर्ल गौरांशी का सम्मान : राजेश बिरला

0
394
गोल्डन गर्ल गौरांशी का सम्मान करते राजेश बिरला एवं अशोक माहेश्वरी आदि।

कोटा। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी, सक्षम ग्रूप, लार्ड कृष्णा एजुकेशन सोसायटी की ओर से लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल खेडली फाटक मे गोल्ड मेडल विजेता गौरांशी शर्मा का भव्य स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज एवं नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि डेफ ओलंपिक ब्राजील से गोल्ड मेडल प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने वाली गौरांशी शर्मा की संघर्ष, हौसला एवं आत्मविश्वास की कहानी देश के युवा एवं बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यह आज एक संघर्ष की ऐसी अनूठी कहानी है, जो किसी अजूबे से कम नहीं है। इसमें पूरे परिवार के त्याग और समर्पण से ही इस मंजिल तक पहुंचा जा सका है। ऐसी विभूति का माहेश्वरी समाज कोटा भी अभूतपूर्व स्वागत करेगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वे 30 वर्षों से इस परिवार से जुड़े हुए हैं। इसके माता एवं पिता मुख बधिर होने के बाद जिस तरह गौरांशी का भी जन्म उसी तरह मूक बधिर होना और उनके बाद जो संघर्ष की कहानी रही वह उन्होंने अपनी आंखों से देखी है। इसके दादा-दादी माता-पिता, ताऊ ताई जी ने जिस तरह इसकी परवरिश कर इस होनहार बालिका को इस मुकाम तक पहुंचाया वह हर परिवार के लिए प्रेरणा सोत्र है।

माहेश्वरी ने कहा कि गोरांशी शर्मा का गोल्ड मेडल प्राप्त करना पूरे देश के लिए अजूबे से कम नहीं है। आने वाले समय में गौरांशी एशिया एवं विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश व हाडोती का गौरव बढ़ाएगी ।

स्वागत से अभिभूत गोरांशी शर्मा के दादा प्रमोद शर्मा एवं दादी हेमलता शर्मा ने कहा कि गौरांशी अगले सप्ताह एशिया कप में भाग लेने जा रही है, जिसके लिए गौरांशी ग्वालियर जाकर इसकी तैयारी में जुट जाएगी। लॉर्ड कृष्णा एजुकेशन सोसायटी एव सक्षम के प्रदेश सचिव संजय शर्मा ने कहा कि पूरा शहर एवं युवा वर्ग गोल्डन गर्ल गौरांशी शर्मा की एक झलक देखने के लिए आतुर है। यह हमारे देश प्रेम की और हमारे गौरव का प्रतीक है, ऐसी उपलब्धि हासिल करना एक सपने जैसा है।

इन्होंने भी किया स्वागत
गोरांशी शर्मा का सम्मान एव अभिनन्दन करने वालों में प्रमुख रूप से अखिल ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, गोपाल शर्मा, नन्द किशोर शर्मा, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के महासचिव संजय शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, गुरमीत रंधावा, पुरुषोत्तम अजमेरा, सक्षम के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव रवि गौरव शर्मा, नरेश मेवाडा, डॉक्टर अरविंद सक्सैना, पेंशनर एसोसिएशन के सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, महेंद्र तिवारी ,श्री राम मित्र मंडल के अजय त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के महामंत्री गोपाल चतुर्वेदी, राष्ट्रीय विचार मंच के अशोक सिंह, ब्राह्मण कल्याण परिषद के अध्यक्ष सतीश शर्मा एडवोकेट, महिला प्रकोष्ठ की कुलदीप कौर, लक्ष्मी , सुषमा जांगिड़, नीतू खन्ना, राजकुमारी, जागृति तलरेजा, सुनीता शर्मा, पूर्व पार्षद आशा चतुर्वेदी आदि शामिल थीं।