मारुति सुजुकी की MPV XL6 लॉन्च, कीमत 9.79 लाख से शुरू

0
1320

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी प्रीमियम मल्टी पर्पज व्हीकल (एमपीवी) XL6 को आज लॉन्च कर दिया। इसकी कीमत कीमत 9.79 लाख से शुरू है। छह सीट वाली इस कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कार में बीएस6 पॉवर्ड K15 पेट्रोल इंजन मिलेगा। पेट्रोल वर्जन की यह कार स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नोलॉजी से भी लैस है।

ग्राहकों को कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। बीएस-6 तकनीक वाली इस कार में एलईडी हेड लैंप के साथ स्पेसिएस केबिन भी दिया गया है। इसकी बिक्री नेक्सा पर की जाएगी। इस कार को प्रीमियम सेगमेंट को ध्यान में रखकर लांच किया गया है। मैनुअल एवं ऑटोमेटिक दोनों प्रकार की सुविधा इस कार में दी गई है। सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। एक्सएल6 में हाई स्पीड अलर्ट के साथ सेफ्टी के सभी फीचर्स दिए गए हैं।

चार वेरिएंट्स की कीमत (एक्स शोरूम प्राइस)
जेटा एमटी: 9,79,689 रुपए
अल्फा एमटी: 10,36,189 रुपए
जेटा एटी: 10,89,689 रुपए
अल्फा एटी: 11,46,189 रुपए

कैसे करें बुक

  • कार की बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको www.nexaexperience.com पर लॉग-इन करना होगा।
  • इसके अलावा 18002006392 पर डॉयल करके भी कार के बार में सारी डिटेल ले सकेंगे
  • XL6 को देशभर के किसी भी नेक्सा शोरुम से भी बुक कर सकते हैं।
  • XL6 को 11 हजार रुपए के शुरूआती पेमेंट से बुक किया जा सकता है।

कंपनी की राय
कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव (मार्केटिंग एंड सेल्स) ने कहा कि मारुति सुजुकी हमेशा ऐसा प्रोडक्ट को लेकर आती है, जो कस्टमर की डिमांड को मैच करते हैं। XL6 एक सिक्स सीटर प्रीमियम एमपीवी है। यह कार 5वीं पीढ़ी की HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।

  • फीचर्स
  • · डुअल एयरबैग
  • · एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
  • · ईबीडी (इलेक्ट्रानिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन)
  • · फ्रंट सीटबेल्ट के साथ प्री टेंशनर एंड फोर्स लिमिटर
  • · ISOFIX
  • · हिल होल्ड असिस्ट
  • · इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
  • · हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट
  • · ड्राइवर एंड को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर
  • · रिवर्स पार्किंग सेंसर