मुंबई। मशहूर हॉलिवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है और इसमें लीड रोल परिणीति चोपड़ा निभाने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसका फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है। इस तस्वीर में परिणीति चोपड़ा एक बाथटब में बैठी हुई हैं और उनके माथे पर काफी बड़ा जख्म दिख रहा है।
परिणीति ने अपना यह डरावना फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, ‘यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं किया है और यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे कठिन किरदार है।’
बता दें कि ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ फिल्म इसी नाम से आई एक नॉवल पर आधारित थी जिसमें लीड रोल ऐमिली ब्रंट ने निभाया था। यह एक ऐसी तलाकशुदा शराबी महिला की कहानी है जो दुर्घटनावश एक इन्वेस्टिगेशन केस का हिस्सा बन जाती हैं। फिल्म में कीर्ति कुल्हारी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि वह एक ब्रिटिश कॉप की भूमिका में दिखाई देंगी।