मर्सेडीज बेंज वी-क्लास भारत में लॉन्च, कीमत 68.40 लाख से शुरू

1020

नई दिल्ली। मर्सेडीज बेंज ने भारत में गुरुवार को V-Class MPV लॉन्च कर दी। Mercedes-Benz V-Class को 6-सीटर और 7-सीटर के दो सीटिंग वेरियंट में लॉन्च किया गया है। V-Class Exclusive 6-सीटर वेरियंट, जबकि V-Class Expression 7-सीटर वेरियंट है। Expression वेरियंट की कीमत 68.40 लाख और Exclusive वेरियंट की कीमत 81.90 लाख रुपये है।

मर्सेडीज बेंज वी-क्लास एमपीवी में 2.1-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 163PS का पावर और 380Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7G-Tronic ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। मर्सेडीज वी-क्लास बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। कंपनी का दावा है कि यह एमपीवी 10.9 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटा है।

फीचर्स : मर्सेडीज-बेंज वी-क्लास में काफी प्रीमियम कैबिन दिया गया है। इसमें COMAND इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील, लेदर अपहोल्स्ट्री और 640 W 15-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम है। सेफ्टी की बात करें, तो मर्सेडीज की इस एमपीवी में 6-एयरबैग्स, अटेंशन असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा और ऐक्टिव पार्किंग असिस्ट फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।