ब्याज दरों में कटौती की आस में सेंसेक्स 215 अंक उछल कर 38,322 पर खुला

0
630

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से एक बार फिर रेपो रेट में कटौती की आस में बैंकिंग शेयरों में आए उछाल के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेज बढ़त के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215 अंकों की बढ़त के साथ 38,322 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 76 अंकों की बढ़त के साथ 11,389 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 196 अंकों की बढ़त के साथ 38303 अंकों पर और निफ्टी 52 अंकों की बढ़त के साथ 11,366 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
बीएसई में एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर, यूको बैंक, सुजलॉन, सीजी पावर के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, ओएनजीसी के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
बीएसई में चेन्नई पेट्रोलियम, जी एंटरटेनमेंट, कॉनकॉर लिमिटेड, जेके सीमेंट, शोभा इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजी, ग्रॉसिम इंडस्ट्रीज, भारती इंफ्राटेल के शेयरों में मंदी का माहौल है।