बैकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 434 अंक लुढ़क कर 37,673 पर बंद

703

मुंबई। कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली से बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 433.56 अंक (1.14%) लुढ़ककर 37,673.31 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 139.25 अंक (1.23%) टूटकर 11,174.75 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,403.54 का ऊपरी स्तर तथा 37,633.36 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,400.30 का उच्च स्तर तथा 1,158.35 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 39 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 1.03 फीसदी, इन्फोसिस में 0.99 फीसदी, टेक महिंद्रा में 0.84 फीसदी, ओएनजीसी में 0.82 फीसदी तथा एनटीपीसी के शेयर में 0.60 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। एनएसई पर ओएनजीसी के शेयर में सर्वाधिक 0.98 फीसदी, विप्रो में 0.93 फीसदी, टीसीएस में 0.86 फीसदी, इन्फोसिस में 0.85 फीसदी तथा टेक महिंद्रा के शेयर में 0.70 फीसदी की तेजी देखी गई।

इन शेयरों में गिरावट
बीएसई पर कोटक बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.46 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.17 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.79 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.37 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 2.35 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 6.42 फीसदी, ग्रासिम में 4.21 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 4.03 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 3.86 फीसदी तथा टाइटन के शेयर में 3.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।