बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों के बीच वेतन समझौते पर सहमति

100

कोटा। यूनाइटेड फोरम को बैंक यूनियंस तथा भारतीय बैंक संघ के बीच गुरुवार देर रात्रि को वेतनमान पर सहमति बन गई है। 12वें समझौते पर मुंबई में हुए सहमति पत्र के अनुसार 17 प्रतिशत वृद्धि के साथ डीए को जोड़ने के बाद 3 प्रतिशत वृद्धि होगी। 1986 से 12वे वेतन समझौते के दौरान सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन में बढ़ोतरी तथा 5 दिवसीय बैंकिंग लागू करने के लिए केंद्र सरकार को अनुशंसा पर भेजने पर भी सहमति हो गई।

समझौते पर हर्ष व्यक्त हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस कोटा के संयोजक पदम कुमार पाटोदी एवम बैंक कर्मी नेता ललित गुप्ता, अशोक ढल, रमेश सिंह, सुहासवर्धन सक्सेना, डीएस साहू, आरबी मालव, अरविंद मीणा, नरेंद्र जाट, हेमराज सिंह गौड़, यतीश शर्मा, अमित पंचोली, अनिल ऐरन, लोकेश सोनी, प्रमोद माथुर ने बैंक कर्मी एवम अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि कर्मचारियों की एकता से संभव हुआ ह