बीओबी और पीएनबी ने सस्ता किया लोन, जानिए ब्याज दरों में कटौती

1332

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.10 फीसद की कटौती कर दी है। इसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक ने भी ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक के इस कदम से होम लोन, ऑटो लोन एवं अन्य तरह के लोन सस्ते हो जाएंगे।

इस सरकारी बैंक ने एक साल तक की सभी अवधियों के लिए लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। बैंक की नई ब्याज दरें 7 मार्च से प्रभावी होंगी। बैंक ने यह जानकारी नियामकीय फाइलिंग में दी है। नियामकीय फाइलिंग में बताया गया कि सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) एक दिन और एक महीने की अवधि के लिए क्रमश: 8.25 फीसद और 8.30 फीसद होगी।

वहीं एक वर्ष की अवधि के लिए एमसीएलआर को 8.75 फीसद से घटाकर 8.65 फीसद कर दिया गया है। अधिकांश खुदरा लोन एक वर्ष की बेंचमार्क दर पर दिए जाते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आरबीआई ने अपनी हालिया समीक्षा बैठक में रेपो रेट को 0.25 फीसद घटाकर 6.25 फीसद करने का फैसला किया था।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भी सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसद की कटौती की है। पीएनबी की ये नई दरें 1 मार्च 2019 से प्रभावी हो गई हैं। बैंक में एक साल के कर्ज पर ब्याज दर 8.55 फीसद से कम कर 8.45 फीसद कर दी गई है। वहीं तीन साल की अवधि के कर्ज के लिये ब्याज दर कम कर 8.65 फीसद होगी।

एक दिन, एक महीना, तीन, छह महीने के लिए एमसीएलआर को भी 0.10 फीसद कम कर क्रमश: 8.05 फीसद, 8.10 फीसद और 8.15 फीसद कर दिया गया है। बैंक ने बताया कि वहीं आधार दर 9.25 फीसद बनी रहेगी।