बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 91 अंक गिरकर 57,806 पर बंद

250

मुंबई। ओमिक्रोन के बढ़ते खतरों से शेयर बाजार सहम गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में 91 अंक गिरकर 57,806 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंक टूटकर 17,213 पर बंद हुआ। SBI और ITC के शेयर1-1% टूटे।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 17,213 पर बंद हुआ। इसने दिन में 17,285 का ऊपरी और 17,176 का निचला स्तर बनाया। यह 17,220 पर खुला था। इसके 50 शेयर्स में से 19 बढ़त में और 31 गिरावट में बंद हुए। बढ़ने वाले स्टॉक्स में आयशर, बजाज ऑटो, सनफार्मा और अन्य रहे।

सेंसेक्स कल की तुलना में आज 5 पॉइंट्स नीचे खुला था। इसने 58,097 का ऊपरी स्तर और 57,684 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 12 स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि 18 शेयर्स गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में इंडसइंड बैंक, डॉ. रेड्‌डी, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और सन फार्मा रहे।

पावरग्रिड और इंफोसिस गिरावट में
गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में पावर ग्रिड, इंफोसिस, HDFC बैंक, टाटा स्टील, कोटक बैंक, एयरटेल और एक्सिस बैंक तथा NTPC हैं। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.48 लाख करोड़ रुपए है। सेंसेक्स में 668 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट में जबकि 121 शेयर लोअर सर्किट में रहे।

ग्रासिम और कोल इंडिया के शेयर नीचे
गिरने वाले स्टॉक्स में पावरग्रिड, ग्रासिम, कोल इंडिया और इंफोसिस हैं। इससे पहले कल शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 477 पॉइंट्स (0.83%) बढ़कर 57,897 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147 (0.86%) अंक बढ़कर 17,233 पर बंद हुआ था। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 263.52 लाख करोड़ रुपए पर रहा।