बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 59 अंक गिर कर 58 हजार के नीचे बंद

195

मुंबई। बिकवाली का दबाव बना रहने से शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 59 अंक गिर कर 57,832 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28 अंक टूटकर 17,276 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज 404 अंक नीचे 57,488 पर खुला था। इसने 58,175 का ऊपरी और 57,488 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयर्स में से 13 बढ़त में और 17 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में HDFC, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, SBI, कोटक बैंक, डॉ. रेड्‌डी रहे। इनके अलावा HDFC बैंक, सनफार्मा, टाटा स्टील मारुति और अन्य रहे।

टेक महिंद्रा और विप्रो नीचे
गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, बजाज फाइनेंस नेस्ले, पावरग्रिड और एयरटेल में 1 % तक गिरावट रही। बजाज फिनसर्व, विप्रो, एशियन पेंट्स, ITC, NTPC, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक और टाइटन भी गिरने वाले शेयर्स में रहे।

249 शेयर्स अपर सर्किट में
सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में 249 के शेयर्स अपर और 333 के लोअर सर्किट में रहे। इसका मतलब एक दिन में इनकी कीमतों में एक तय सीमा से ज्यादा का उतार-चढ़ाव नहीं हो सकता है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 260.48 लाख करोड़ रुपए है, जो कल 261.72 लाख करोड़ रुपए था।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28 अंक ऊपर 17,276 पर बंद हुआ। यह 17,236 पर खुला था और 17,219 का निचला तथा 17,380 का ऊपरी स्तर बनाया। इसके मिडकैप इंडेक्स, बैंक, फाइनेंशियल और नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट में बंद हुए।

निफ्टी के 17 शेयर्स बढ़त में
निफ्टी के 50 शेयर्स में से 17 बढ़त में और 32 नीचे बंद हुए। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में कोल इंडिया, एसबीआई लाइफ, बजाज ऑटो, एचडीएफसी रहे। गिरने वालों में ओएनजीसी, डिवीज लैब, सिप्ला और अल्ट्राटेक सीमेंट रहे। इससे पहले गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 104 पॉइंट्स गिर कर 57,892 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक नीचे 17,304 पर बंद हुआ।