बाजार में कोहराम, निवेशकों के मिनटों में डूबे 4 लाख करोड़ रुपये

0
680

नई दिल्ली। गुरुवार को सुबह-सुबह दलाल स्ट्रीट पर कोहराम मच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी, दोनों 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ खुले। इसका असर निवेशकों की संपत्ति पर पड़ा और महज 5 मिनट में 4 लाख करोड़ रुपये बाजार से बाहर हो गए।

दरअसल, 697.07 की गिरावट के साथ खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स ने 1000 अंक का गोता लगा दिया। वहीं, निफ्टी में भी 290.3 अंक की गिरावट के साथ 10,169.80 पर कारोबार की शुरुआत हुई। आंकड़ों से पता चलता है कि शुरुआती कारोबार में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन या मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 134.38 लाख करोड़ रुपये घट गए।

बुधवार को इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप 1 करोड़ 38 लाख 39 हजार 750 करोड़ रुपये था। ध्यान रहे कि 30 अगस्त को इन कंपनियों का मार्केट कैप 1 करोड़ 59 लाख 34 हजार 696 करोड़ के सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया था।

मिडकैप-स्मॉलकैप भी गिरे
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी लुढ़का है।

किन शेयरों में गिरावट, किनमें तेजी
सेंसेक्स पर 30 में से 29 शेयरों में गिरावट है। सिर्फ ओएनजीसी में 1.58 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है। इंफोसिस, एसबीआई, मारुति, एचयूएल, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, TCS, RIL, कोटक बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक, आईटीसी गिरा है।

अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट, डाओ जोंस 832 अंक टूटा
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एसएंडपी 500 इंडेक्स और डाओ जोंस इंडेक्स में 8 फरवरी 2018 के बाद सबसे बड़ी गिरावट आई। बाजारों पर ब्याज दरों में तेज उछाल का दबाव है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड ने 7 साल की नई ऊंचाई छुई है।

यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी से निवेशक रिस्की एसेट्स से दूर हो रहे हैं। टेक शेयरों की जोरदार पिटाई से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। टेक्नोलॉजी सेक्टर के लिए 7 साल का सबसे खराब दिन रहा।

यह भी पढ़ें: मंदी से अमेरिका के डूब जाएंगे 5,000 अरब डॉलर: IMF

बुधवार के कारोबार में डाओ जोंस 832 अंक यानी 3.15 फीसदी गिरकर 25,599 के स्तर पर बंद हुआ। यह डाओ जोंस में 8 महीने की सबसे बड़ी गिरावट है। नैस्डैक 316 अंक यानि 4.1 फीसदी गिरकर 7,422 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 95 अंक यानि 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,785.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर
गुरुवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर लुढ़क गया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की कमजोरी के साथ 74.30 के स्तर पर खुला था। खुलते ही रुपए में कमजोरी बढ़ी और रुपया 24 पैसे गिरकर 74.46 प्रति डॉलर के स्तर पर लुढ़क गया, जो रुपया का अब तक लो लेवल है। वहीं बुधवार को रुपया 20 पैसे मजबूत होकर 74.20 के स्तर पर बंद हुआ था।