सेंसेक्स 300 अंकों की मजबूती के साथ 38 हजार पार, निफ्टी 11500 के करीब

929

मुंबई। रुपए में मजबूती और बैंकिंग के साथ फॉर्मा, ऑटो, मेटल शेयरों में तेजी से दोपहर को सेंसेक्स 38 हजार के पार निकल गया। वहीं निफ्टी 11500 के करीब पहुंच गया है। हैवीवेट एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, मारुति में उछाल से सेंसेक्स 322 अंक बढ़कर 38040 के स्तर पर जबकि निफ्टी 122 अंक चढ़कर 11492 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी पर सिर्फ आईटी इंडेक्स में कमजोरी है। 9:24 बजे सेंसेक्स पर 26 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि 5 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। वहीं, निफ्टी के 43 शेयर चढ़ चुके थे जबकि 7 शेयरों में गिरावट देखी गई।

इस दौरान सेंसेक्स पर मजबूत होनेवाले शेयरों में राष्ट्रीय केमिकल्स ऐंड फर्टिलाइजर्स (10.41%), सन फार्मा अडवांस्ड रिसर्च कंपनी (5.23%), नेटवर्क 18 (4.67%), जिंदल स्टील (4.19%) और एनबीसीसी (4.11%) शामिल रहे जबकि निफ्टी पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस के शेयर 3.41%, बीपीसीएल के 2.92%, पावर ग्रिड के 2.81%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 2.70% और मारुति के शेयर 2.21% तक मजबूत हो गए।

सेंसेक्स पर जिन शेयरों के भाव में गिरावट आई, उनमें आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क 2.78%, टेक महिंद्रा 2.13%, माइंड ट्री 1.88%, डीबी कॉर्प 1.25% और एनआईआईटी टेक्नॉलजीज 1.22% तक टूट गए। वहीं, निफ्टी पर टेक महिंद्रा के शेयरों के भाव 2.10%, एचसीएल टेक्नॉलजीज के 1.54%, विप्रो के 1.20%, इन्फोसिस के 1.14% और टीसीएस के शेयरों के भाव 0.83% गिर गए।

9:35 बजे निफ्टी आईटी को छोड़कर सारे सेक्टोरल इंडिसेज हरे निशान में थे। इस दौरान सेंसेक्स 216.28 अंक यानी 0.57% की तेजी के साथ 37,934.24 जबकि निफ्टी 74 अंक यानी 0.65% चढ़कर 11,443.90 पर था।