फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती से चांदी 1860 रुपए सस्ती, सोना 160 रुपए तेज

578

नई दिल्ली/कोटाअमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बड़ी कटौती के बाद विदेशों पीली धातु में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना आज 160 रुपए चमककर 41,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी में विदेशों के साथ घरेलू बाजारों में भी गिरावट रही। यह 1,860 रुपए लुढ़ककर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने इस महीने की अपनी दूसरी आपात बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में एक फीसदी की कटौती कर इसे शून्य से 0.25 प्रतिशत करने का फैसला किया। इससे पहले 03 मार्च को उसने ब्याज दर में आधा फीसदी कटौती कर इसे एक से 1.25 प्रतिशत कर दिया था। अचानक दरों में की गई कटौती से सोने में उछाल देखा गया।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 7.35 डॉलर चमककर 1,536.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 19.60 डॉलर की बढ़त में 1,536.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने के विपरीत चांदी हाजिर 1.19 डॉलर यानी 8.80 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 13.51 डॉलर प्रति औंस पर रह

चांदी वायदा 1357 रुपए प्रति किलो टूटी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 160 रुपए की तेजी के साथ 41,830 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। सोना बिटुर 150 रुपए की बढ़त लेकर 41,650 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए की तेजी पर 31,400 रुपए प्रति इकाई पर रही। चांदी हाजिर 1,860 रुपए लुढ़ककर 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 1,357 रुपए टूटकर 39,130 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 900 रुपए और 910 रुपए प्रति इकाई के भाव पर स्थिर रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 38000रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 40600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 47350रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 40800रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 47590रुपये प्रति तोला।(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )