पेट्रोल-डीजल पर कीमत से दोगुना वसूल रही है सरकार, जानिए कैसे

769

नई दिल्ली। तेल कंपनियां डीलरों को पेट्रोल 39.21 और डीजल 44.68 रुपये के बीच देती हैं। लेकिन टैक्स के बाद पेट्रोल 80 रुपये और डीजल की कीमत 72 रुपये के पार कर गई है, यानी आप कीमत से दोगुना दाम चुका रहे हैं। केंद्र का उत्पाद शुल्क, राज्यों के भारी वैट से दाम इतने ऊंचे हैं।

पेट्रोल : 80. 38 रुपये
डीलर से वसूले दाम : 39.21 रुपये
उत्पाद कर : 19.48 रुपये
वैट : 21.70 रुपये

डीजल : 72.51 रुपये
डीलर से वसूले दाम : 44.68 रुपये
उत्पाद कर : 15.33 रुपये
वैट : 12.50 रुपये

(दिल्ली में आठ सितंबर की कीमत के अनुसार)

16 साल में ढाई गुना बढ़े दाम
17 अक्तूर 2002 : 30.26 रुपये
20 जून 2005 : 40.49 रुपये
06 जून 2008 : 50.56 रुपये
15मई 2011 : 63.37 रुपये
24 मई 2012 : 73.48 रुपये
08 सितंबर 2018 : 80.38
3.24 रुपये प्रति लीटर बढ़ा पेट्रोल 15 अगस्त से

पड़ोसी देशों में सस्ता ईंधन
पाकिस्तान : 57.8 रुपये
श्रीलंका : 64.12 रुपये
नेपाल : 68.30 रुपये
बांग्लादेश : 73.06 रुपये