500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की गिनती पूरी, 99.3% पैसा वापस

1702

नई दिल्ली। नोटबंदी के करीब दो साल बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि बंद किए गए 500 और 1,000 के नोटों की गिनती पूरी हो गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने वित्त वर्ष 2017-18 के एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि बंद किए गए 99.3 प्रतिशत नोट बैंकों में लौट गए हैं।

नोटबंदी की वजह से 15.41 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 500 और 1000 के नोट प्रचलन से बाहर हो गए थे। इसमें से 15.31 लाख करोड़ रुपये बैंकों में वापस लौटे हैं।

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर किए जाने की घोषणा की थी। नोटबंदी के बाद बैंकों में कितना पैसा वापस आया? इसके जवाब में अब तक RBI की ओर से कहा जाता था कि नोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है।

RBI ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने निवेश और निर्माण में तेजी की वजह से मजबूती की राह पकड़ ली है। केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि उच्च परिवर्तनशीलता के माहौल में साल दर साल के आधार पर महंगाई दर में कमी आई है।