न्यू रक्तदान महादान ग्रुप सेवा संस्थान ने किया 61 समाजसेवियों का सम्मान

0
336

कोटा। न्यू रक्तदान महादान ग्रुप सेवा संस्थान की ओर से 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 61 समाजसेवी योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर अभिनन्दन किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष चेतन पाण्डेय ने बताया कि संस्था का समाजसेवी योद्धा प्रशस्ति पत्र देने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में अपनी क्षमता के अनुसार समाज के हित में कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि शहर में जिस प्रकार के जन सेवा के कार्य किए जा रहे हैं, यह बहुत ही सराहनीय है। कोटा व्यापार महासंघ द्वारा भी पिछले कोरोना काल में जनसेवा के कई कार्य किये गये थे, जिसमें भोजन वितरण, राशन वितरण, जनजागृति अभियान, टीकाकरण शिविर, रक्तदान शिविर आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि न्यू रक्तदान महादान ग्रुप द्वारा ऐसे समाजसेवियों का सम्मान किया जाना बहुत ही अच्छा एवं सराहनीय कार्य है। सम्मान देने से अन्य व्यक्तियों में भी समाज सेवा की भावना जागृत होती है।

समारोह को मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक चंद्रशेखर सुशील, पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर, आरएएस नीतू सिंह जादौन, समाजसेवी जीडी पटेल, कृष्णा बल्ड बैंक के डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता, वार्ड पार्षद सोनू धाकड़ आदि ने भी संबोधित किया।

इस दौरान सोनिया पाण्डेय, रेणु वर्मा, नीता डा़गी, सोमेंद्र आर्य, सोना गोचर, ईशू दुबे, अशोक श्रंगी, दिनेश वैष्णव, विनोद राजपाल, रमेश गुप्ता, घनश्याम मेवाड़ा, नन्दन सेन, राजकुमार नागर , योगेश जैन सिंघम, शुभम खुराना, अरूण सेन, सुनील प्रजापति, जगदीश गौतम, प्रवीण राठौर, रिंकू अग्रवाल एवं जय प्रकाश सेन आदि भी मौजूद रहे।