नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई, 2023 से

0
62

ई दिल्ली। NEET PG 2023 Counselling : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई, 2023 से शुरू होंगे।

उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । इस काउंसलिंग के जरिए शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए एमडी/एमएस/डिप्लोमा/ पीजी डीएनबी/एमडीएस कोर्सेज की 50 फीसदी ऑल इंडिया कोटा और 100 फीसदी डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटी/ एएफएमएस (केवल रजिस्ट्रेशन) सीटों पर दाखिला होगा।

उम्मीदवारों को उनके नीट पीजी 2023 स्कोर के आधार पर प्रवेश मिलेगा। नीट पीजी का परिणाम 14 मार्च को घोषित किया गया था। दो लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की गई थी।

नीट पीजी काउंसलिंग की अहम तिथियां
काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन व फीस का भुगतान- 27 जुलाई से 1 अगस्त तक
च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग – 28 जुलाई से 2 अगस्त तक
सीट आवंटन की प्रक्रिया – 3 अगस्त से 4 अगस्त तक
फर्स्ट राउंड का रिजल्ट – 5 अगस्त
अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना – 6 अगस्त
आवंटित संस्थान में 7 अगस्त से 13 अगस्त तक रिपोर्टिंग

सेकेंड राउंड काउंसलिंग
राउंड 2 रजिस्ट्रेशन व फीस का भुगतान- 17 अगस्त से 21 अगस्त तक
च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग – 18 अगस्त से 22 अगस्त तक
सीट आवंटन की प्रक्रिया – 23 अगस्त से 24 अगस्त तक
सेकेंड राउंड काउंसलिंग रिजल्ट – 25 अगस्त
अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना 26 अगस्त
27 अगस्त से 4 सितंबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

काउंसलिंग राउंड 3
राउंड 3 रजिस्ट्रेशन व फीस का भुगतान- 7 सितंबर से 12 सितंबर तक
चॉइस फिलिंग, लॉकिंग 8 सितंबर से 13 सितंबर तक
सीट आवंटन की प्रक्रिया 14 सितंबर से 15 सितंबर
रिजल्ट 16 सितंबर
अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करना 17 सितम्बर
18 सितंबर से 25 सितंबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

स्ट्रे वैकेंसी राउंड
रजिस्ट्रेशन 28 सितंबर से 30 सितंबर
चॉइस फिलिंग, लॉकिंग 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक
सीट आवंटन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से 3 अक्टूबर
रिजल्ट- 4 अक्टूबर
आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना- 5 अक्टूबर