निवेशक हो जाएं तैयार, आने वाला है एक ओर कम्पनी का आईपीओ

0
169

नई दिल्ली। निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है। जो निवेशक निवेश करना चाहते हैं वह तैयार हो जायें। दरअसल पाइपलाइन बिछाने वाली सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Corrtech International का आईपीओ आने वाला है।

इसके लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं। कंपनी की ओर से ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब बाजार की स्थिति ठीक नहीं है। रूस-यूक्रेन जंग की वजह से बाजार भारी दबाव में है।

सेबी के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक पब्लिक इश्यू में 350 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें प्रमोटरों द्वारा 40 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है। इससे प्राप्त राशि का उपयोग ऋण के भुगतान, नए उपकरणों की खरीद के लिए पूंजीगत व्यय में किया जाएगा। इक्विरस कैपिटल इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।