निवेशकों को झटका: बिटक्वाॅइन की कीमतें घटकर 27,642 डाॅलर पर आई

0
197

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाॅइन (BitCoin Price Today) की ताजा कीमतों में पिछले 24 घंटे के दौरान 5.3% की गिरावट देखने को मिली है। ताजा कीमतें घटकर 27,642.28 डाॅलर हो गई है। बता दें, बिटक्वाॅइन की ताजा कीमतों में उतार और चढ़ाव का दौर जारी है।

पिछले साल नवंबर में एक बिटक्वाॅइन की कीमत बढ़कर 69,000 डाॅलर हो गई थी। लेकिन उसके बाद से ही कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान Cardano की कीमतों में 10.9% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, Solana 13.6% इस दौरान लुढ़क गया था। इन सबके अलावा Polygon, Pokadot जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी इस दौरान गिरावट देखने को मिली है।

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से BitCoin से लेकर Solana तक इस साल अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। बता दें, नवंबर 2021 से क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, बाजार से भी कुछ अच्छी खबर नहीं आ रही है। जिसका भी असर हमें क्रिप्टोकरेंसी पर दिखाई दे रहा है।