निफ्टी 21 हजार के करीब, सेंसेक्स 357 अंक उछलकर 69653 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद

0
93

मुंबई। Stock Market Closed: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। बुधवार 6 दिसंबर को सेंसेक्स 357 अंक उछल कर 69,653 और निफ्टी 82 अंक की तेजी के साथ 20,937 पर बंद हुआ।

हालांकि आज बैंक निफ्टी 177 अंक गिरकर 46,834 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 66 अंक की तेजी के साथ 35,115 और BSE स्मॉल कैप 75 अंक की तेजी के साथ 41,174 पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, राज्य चुनावों के बाद, बाजार में आशावाद पनपता है, जो नीति की निरंतरता की पुष्टि करता है और निवेशकों की अपेक्षाओं को पूरा करता है।

एक मजबूत एफआईआई उलटफेर मुद्रास्फीति में गिरावट और अमेरिकी और भारतीय बाजारों में पैदावार में गिरावट से प्रेरित है। चीन की क्रेडिट रेटिंग घटने और तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भू-राजनीतिक तनाव कम होने से भारतीय बाजार में आकर्षण बढ़ा।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
विप्रो, आईटीसी, एलएंडटी, टीसीएस, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
विप्रो, एलटीआईमाइंट्री, आईटीसी, लार्सन, टीसीएस, टाटा मोटर्स, नेस्ले, इंफोसिस, यूपीएल, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं अदाणी एंटरप्राइजेज, आयसर मोटर्स, सिप्ला, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों की बात करें तो हैंग सेंग 0.90 प्रतिशत और निक्केई 2.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ समाप्त हुए, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई। फ्रांस के CAC 40 के कारण यूरोपीय बाजार मोटे तौर पर 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऊंचा रहा।बुधवार को वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 76.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।