नशामुक्त मानव, जहरमुक्त खेती पर जागरूक करेगा भारतीय किसान संघ

575

कोटा। भारतीय किसान संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर नशामुक्त मानव, जहरमुक्त खेती, जलसंकट और समाधान, ग्राम विकास के विषयों को लेकर हर ग्राम पंचायत पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

समारोह मानव विकास भवन में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के कैलाश गंदोलिया, प्रान्त संगठन मंत्री परमानन्द, मंत्री जगदीश शर्मा कलमंडा, प्रान्त कोषाध्यक्ष अम्बालाल, जिला अध्यक्ष गिरीराजचौधरी ने संबोधित किया।

संभागीय मीडिया आशीष मेहता ने बताया कि जन्मशताब्दी वर्ष पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में दो सत्रों में विस्तार से चर्चा की गई। प्रान्त संगठन मंत्री परमानन्द ने संबोधित करते हुए कहा कि 1 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक ग्राम सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। जिसमें प्रत्येक गांव और ढाणी तक भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इसके लिए हर ग्राम पंचायत में प्रभारी की नियुक्ति की जा रही है।

इस दौरान पत्रक वितरण, दीवार लेखन, जनसम्पर्क, साहित्य वितरण समेत विभिन्न कार्य किए जाएंगे। प्रदेश के सभी गांवों में भारतीय किसान संघ की समितियां भी गठित की जाएगी। जगदीश शर्मा कलमण्डा ने कहा कि 25 से 31 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर ‘‘ग्राम यात्रा’’ निकाली जाएगी। इस दौरान नशामुक्त मानव, जहरमुक्त खेती, जलसंकट और समाधान, ग्राम विकास के विषयों को लेकर हर ग्राम पंचायत पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान को चलाने के लिए मार्ग तय करने, यात्रा टोली का निर्माण करने साहित्य वितरण समेत विभिन्न कार्याें के लिए कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने के बारे में विचार किया गया। संभागीय मीडिया प्रभारी आशीष मेहता ने बताया कि 15 दिसम्बर को मानव विकास भवन में कोटा संभाग की बड़ी सभा आयोजित की जाएगी। जिसमें संभाग भर से कार्यकर्ता कोटा पहुंचंगे।

समारोह में शंकरलाल नागर, भारती नागर, रजनी नागर, श्ज्ञिवराज योगी, हेमराज नागर, श्यामनारायण मालव, मुकुट नागर, रूपनारायण यादव, भागचन्द, संतोष धाकड़, महावीर नागर, महावीर सुमन, रामलाल मेहता, उमेश, बिरधीलाल, देवेन्द्र मालव, प्रहलाद, रमेशचन्द समेत कईं लोग मौजूद रहे।