नवंबर महीने में Mahindra की बिक्री और निर्यात दोनों में इजाफा

0
857

नई दिल्ली। महिंद्रा ऑटोमोबाइल की बिक्री और निर्यात दोनों में नवंबर महीने में इजाफा हुआ है। कंपनी के नवंबर 2018 के बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं। कंपनी ने नवंबर महीने में 17 फीसद की बढ़त के साथ पिछले महीने 45,101 वाहनों की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 38,570 यूनिट्स का था।

कंपनी के यात्री वाहन कारोबार में नवंबर महीने में 1 फीसद की मामूली बढ़त के साथ 16,188 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि नवंबर 2017 में यह आंकड़ा 16,030 यूनिट्स का था। कंपनी की कुल घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 15 फीसद की बढ़त हासिल की है। वहीं, निर्यात में 40 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 3,537 वाहनों का निर्यात किया है, जबकि नवबंर 2017 में यह आंकड़ा 2,531 यूनिट्स का था।

इस मासिक बिक्री के प्रदर्शन पर महिंद्रा ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वाधरा ने कहा, “हमने कुल बिक्री में डबल-डिजिट की वृद्धि हासिल की है। हालांकि, प्रतिकूल समष्टि आर्थिक स्थितियों ने सामान्य रूप से ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के विकास पूर्वानुमान को प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ईंधन की कीमतों में कमी और तरलता में सुधार यात्री वाहनों की मांग को बढ़ाएगा। महिंद्रा में हम मराजो, अल्टुरस G4 और नई एसयूवी के अपकमिंग लॉन्च कोडनेम S201 के आने वाले लॉन्च के कारण उत्साहित हैं।”

दूसरी ओर कंपनी के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 26 फीसद की बढ़त के साथ 19,673 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने भारत में 15,554 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की थी। मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में M&M ने 637 वाहनों की बिक्री की है।