दो दिन के बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

489

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों के बिराम के बाद शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार (29 नवंबर) को पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। वहीं, डीजल की कीमत में चार दिनों की स्थिरता के बाद 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.81 रुपए, 77.49 रुपए, 80.46 रुपए और 77.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल का भाव भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 65.78 रुपए, 68.19 रुपए, 69 रुपए और 69.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 0.35 फीसदी की नरमी के साथ 63.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के जनवरी अनुबंध में 0.15 फीसदी की नरमी के साथ 58.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।