दुनिया के सबसे अमीर जेफ बेजोस ने ग्राहक को खुद दी डिलीवरी

1508

मुंबई। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस मुंबई के विले पार्ले इलाके में स्थित एक किराना स्टोर पर पहुंचे। यह स्टोर अमेजन का पिकअप पार्टनर है। ग्राहक अमेजन पर ऑनलाइन ऑर्डर कर इस स्टोर से डिलीवरी ले सकते हैं। अमेजन के फाउंडर और सीईओ बेजोस ने यहां एक ग्राहक को खुद डिलीवरी दी।

उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए स्टोर मालिक अमोल को शुक्रिया कहा। बेजोस की पोस्ट पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की। सिर्फ तीन घंटे में ही 93 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया। 500 से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए।

अमेजन ने पोस्ट में बताया देशभर में हजारों किराना स्टोर अमेजन के डिलीवरी प्वाइंट हैं। इनसे ग्राहकों के लिए फायदा है। साथ ही दुकानदारों को भी अतिरिक्त कमाई हो रही है। बेजोस ने बुधवार को दिल्ली में बताया था कि वे अमेजन की शुरुआत के वक्त वे खुद सामान पैक कर उसे पोस्ट ऑफिस लेकर जाते थे। बेजोस की नेटवर्थ करीब 8.30 लाख करोड़ रुपए है।