दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी के भाव में भारी गिरावट, जानिए आज की कीमत

145

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 120 रुपये गिरकर 60,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबार में सोना 60,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 73,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ क्रमश: 1,978 डॉलर प्रति औंस और 23.87 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि कॉमेक्स गोल्ड सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कम कारोबार कर रहा था, क्योंकि बाजार अपनी गति वापस पाने संघर्ष कर रहे थे और व्यापारी अमेरिकी क्रेडिट लिमिट पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

सोना वायदा : व्यापरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 119 रुपये गिरकर 60,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 9,827 लॉट के कारोबार में 119 रुपये या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,995.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा: कारोबारियों द्वारा अपने सौदे कम करने से चांदी का वायदा भाव सोमवार को 474 रुपये की गिरावट के साथ 72,847 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध का भाव 474 रुपये या 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,847 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 14,549 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.64 प्रतिशत गिरकर 23.91 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।