दिल्ली बाजार / स्टाक की कमी से सरसों मजबूत, तेलों में नरमी

818

नयी दिल्ली। सरसों के स्टॉक में रखे माल में कमी आने से सोमवार को सरसों के भाव में 30- 40 रुपये की मजबूती दर्ज की गई लेकिन खाद्य तेलों का सस्ता आयात जारी रहने और उठाव कमजोर पड़ने से ज्यादातर तेलों में 10 से 80 रुपये प्रति क्विंटल तक की नरमी रही।

बाजार सूत्रों का कहना है कि सरसों में 30- 40 रुपये की मजबूती रही। भाव बढ़कर 4,150- 4,175 रुपये क्विंटल पर बोले गये। हालांकि, आगामी सरसों की फसल के लिये सरकार ने 4,225 रुपये क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय किया है। वहीं मूंगफली 4,170- 4,290 रुपये क्विंटल पर स्थिर रही।

सोयाबीन तिलहन मंडी खर्चा, बारदाना के साथ 3,900 से 3,925 रुपये क्विंटल पर नरम रही। खर्चा हटाकर लूज में भाव समर्थन मूल्य से नीचे चल रहा है। खाद्य तेलों पर दबाव बरकरार है। सरकार ने हालांकि, खाद्य तेलों का आयात मूल्य बढ़ाया है, इसके बावजूद कमजोर मांग से सरसों दादरी तेल शनिवार के भाव के मुकाबले 30 रुपये घटकर 8,370 रुपये, सोयाबीन इंदौर मिल डिलीवरी 80 रुपये गिरकर 8,250 रुपये क्विंटल पर बोला गया।

कच्चा पॉम तेल कांडला का भाव 50 रुपये घटकर 6,350 रुपये और पामोलिन रिफाइंड तेल 20 रुपये घटकर 6,980 रुपये क्विंटल रह गया। मक्का खल 3,600 रुपये पर स्थिर रही। तिलहन, खाद्य-अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों – 4,150 – 4,175 रुपये मूंगफली – 4,170 – 4,290 रुपये वनस्पति घी- 950 – 1,245 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,650 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,735 – 1,780 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,370 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,225 – 1,550 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,445 – 1,585 रुपये।

प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,000 – 15,500 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,470 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,250 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,460 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 6,350 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,480 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,680 रुपये पामोलीन कांडला- 6,980 रुपये नारियल तेल- 2,460-2,510 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 – 10,000 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,900- 3,925 मक्का खल- 3,600 रुपये।