दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन, मूंगफली के भाव में सुधार

0
328

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को कच्चा पॉम तेल (सीपीओ), पामोलीन, सोयाबीन डीगम और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट रही। दूसरी तरफ मांग बढ़ने से सरसों और सोयाबीन तिलहन के भाव मजबूत बंद हुए। अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि शिकागो एक्सचेंज में भी एक प्रतिशत की गिरावट है। विदेशों में मंदी के रुख और मांग कमजोर रहने से सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि पामोलीन का आयात खोलने के बाद तेल संयंत्रों के बीच सीपीओ की मांग कम हुई है क्योंकि सीधे पामोलीन आयात करना उन्हें सस्ता बैठता है। इस वजह से सीपीओ और पामेलीन तेल कीमतों में गिरावट रही।

सूत्रों ने बताया कि देश में विशेषकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़ीशा, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में सरसों की त्यौहारी मांग बढ़ने से सरसों दाना (तिलहन) के भाव मजबूत रहे। इसके अलावा सलोनी, आगरा और कोटा (राजस्थान) में सरसों दाना की बढ़ती मांग के बीच इस तिलहन के दाम मंगलवार के 8,800 रुपये से बढ़ाकर बुधवार को 8,900 रुपये क्विन्टल हो गये।

सरसों तेल की मांग होने के बावजूद इसकी तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं। सूत्रों ने कहा कि निर्यात मांग के साथ साथ स्थानीय मांग के कारण मूंगफली तेल तिलहनों के भाव में मजबूती रही। जबकि मांग प्रभावित होने से बिनौला तेल कीमत में गिरावट रही। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,350 – 8,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,920 – 7,065 रुपये।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,700 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,415 – 2,545 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 16,850 रुपये प्रति क्विंटल।सरसों पक्की घानी- 2,590 -2,640 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,675 – 2,785 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,500 – 18,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,900 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,520 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,400 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,450 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 11,350 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 9,050 – 9,150, सोयाबीन लूज 8,650 – 8,850 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।