तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 176 अंक उछला, निफ्टी 11,650 के पार

0
983

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद लुढ़के भारतीय शेयर बाजारों की अगले दिन तेज शुरुआत रही। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी के साथ 38,797 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 11,634 अंकों पर खुला।

सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 176 अंकों की तेजी के साथ 38,860 अंकों पर और निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,660 अंकों पर कारोबार कर रहा है। ब्याज दरों में कटौती के बाद बैंकिंग सेक्टर में कारोबार बढ़ने की उम्मीद के बाद निवेशकों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस कारण लिवाली छाने से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स में बैंकिंग सेक्टर के शेयर 205 अंकों की तेजी के साथ 33,827 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा इंड्सइंड बैंक के शेयरों में 1.74 फीसदी की तेजी दिख रही है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में गोदरेज प्रॉपर्टीज, लक्ष्मी विलास बैंक, ZENSAR टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पीसी ज्वैलर्स और रिलायंस पावर में तेजी के माहौल है। निफ्टी में इंड्सइंड बैंक, यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बीपीसीएल में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में आरकॉम, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड, जेट एयरवेज और कॉक्स एंड किंग्स में मंदी का माहौल है। निफ्टी में अडानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजी, आईटीसी, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल में गिरावट का माहौल है।