सेंसेक्स 80 अंक सुधरा, निफ्टी 10,900 के करीब

0
967

नई दिल्ली। एनर्जी और मेटल सेक्टर में लिवाली के कारण बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स गिरावट से उबरते हुए दोपहर 12.08 मिनट पर 71 अंकों की तेजी के साथ 36135 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35 अंकों की तेजी के साथ 10,898 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 36 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

Tech और ऑटो सेक्टर में छाई बिकवाली के कारण तीन दिन बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक 99 अंकों की गिरावट के साथ 35964 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक 32 अंकों की गिरावट के साथ 10,830 पर खुला। सुबह 9.40 बजे सेंसेक्स 25 अंकों की गिरावट के साथ 36,039 अंकों पर और निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 10,856 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
सेंसेक्स में टाटा स्टील, सूजलॉन, रेपको होम, सिम्फनी और रेडिंग्टन के शेयरों में तेजी का माहौल बना हुआ है। निफ्टी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और ग्रॉसिम के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
सेंसेक्स में जेट एयरवेज, एमजीएल, विप्रो, आयशर मोटर्स और भारत फोर्ज के शेयरों में मंदी का माहौल दिख रहा है। निफ्टी में विप्रो, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, एलएंडटी और जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में मंदी का माहौल बना हुआ है।