डॉ. दीपक एनीकडॉट इंडियन लाइब्रेरियन प्राइड अवार्ड 2022 से सम्मानित

0
369

कोटा। नेशनल लाइब्रेरियन डे पर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को एनीकडॉट इंडियन लाइब्रेरियन प्राइड अवार्ड 2022 के ई-साईटेशन से सम्मानित किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के इकलोते लाईब्रेरियन हैं, जिनका इस टॉप 75 पॉयोनियर लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स सूची में नाम शामिल हुआ है ।

राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा में मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर कार्यरत डॉ. श्रीवास्तव का आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत नई दिल्ली स्थित एनीकडॉट पब्लिशिंग हाउस द्वारा कराये गये स्वतंत्र सर्वे, एनीकडॉट की पीआर टीम एवं फेलो लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स की रिकमेण्डेशन के आधार पर देश के टॉप 75 पॉयोनियर लाईब्रेरी प्रोफेशनल्स में शुमार किया गया है ।

उल्लेखनीय है कि डॉ. श्रीवास्तव द्वारा कोविडकाल मे 19 देशों के लिये शुरू की गई नोलेज एट योर डोर स्टेप व्हाटस एप इनेशेटिव सेवा को विश्व के सबसे बड़े पुस्तकालय संगठन इफ़्ला की ग्लोबल रिपोर्ट में शामिल किया गया। डॉ. श्रीवास्तव अपने नवाचारो के लिये जाने जाते हैं। उनको अब तक कई अवार्ड मिल चुके हैं।