ज्वैलर्स की लिवाली निकलने से सोना 200 रुपये उछला, चांदी 110 रुपये महंगी

0
859

नई दिल्ली/ कोटा। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, स्थानीय ज्वैलर्स की लिवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी में आज मंगलवार को सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में आज 200 रुपये की वृद्धि हुई और इसके भाव 34,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। सोने में तेजी के साथ ही चांदी की कीमतों में भी आज तेजी देखी गई है।

चांदी आज 110 रुपये की तेजी के साथ 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। कारोबारियों के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली बढ़ने के कारण चांदी के भाव में यह बढ़ोतरी हुई है। वैश्विक स्तर की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोने के भाव बढ़कर 1,429.80 डॉलर प्रति औंस पहुंच गए।

वहीं चांदी का भाव भी बढ़कर 15.52 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मध्य एशिया में तनाव के चलते इस समय वैश्विक स्तर पर सोने के भाव छह साल के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में आज 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 34,470 रुपये और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपये की तेजी के साथ 34,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

गिन्नी सोने की कीमत में भी 100 रुपये की वृद्धि हुई और इसके भव 26,900 रुपये प्रति आठ ग्राम आ गए। कारोबारियों के अनुसार, स्थानीय ज्वैलर्स की मांग में तेजी आने से सोने की कीमतों में यह तेजी देखी गई। उधर चांदी में आज 100 रुपये की तेजी देखी गई। इसके भाव आज 39,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए।

वहीं साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी में 35 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई और इसका भाव आज 38,133 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसके अलावा चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 1000 रुपये बढ़कर 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 82,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गई।

कोटा सर्राफा
चांदी 38200 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 34100 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39770 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34270 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39970 रुपये प्रति तोला।