जौहरियों की मांग निकलने से सोना 34 हजार पार, चांदी फिसली

1092

नई दिल्ली/कोटा दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को जौहरियों की मांग निकलने से सोना 340 रुपये बढ़कर 34,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की कम मांग से चांदी का मूल्य 130 रुपये टूटकर 41,530 रुपये किलो रहा।

कारोबारियों के अनुसार जौहरियों की बढ़ी मांग से पीली धातु की कीमत चढ़ी है। हालांकि, कमजोर वैश्विक रुख से मूल्यवान धातुओं की कीमतों पर अंकुश लगा है। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 1,312.20 डालर प्रति औंस, जबकि चांदी 15.83 डालर प्रति औंस रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 340-340 रुपये बढ़कर क्रमश: 34,450 रुपये तथा 34,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये मजबूत होकर 26,100 रुपये प्रति आठ ग्राम रही।

चांदी तैयार का मूल्य 130 रुपये घटकर 41,530 रुपये प्रति किलो तथा साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी भाव 139 रुपये टूटकर 40,437 रुपये किलो रहा। दूसरी तरफ चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80,000 रुपये तथा बिकवाल 81,000 रुपये प्रति 100 इकाई पर स्थिर रहा।

कोटा सर्राफा
चांदी 40700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 33850 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39480 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 34000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 39660 रुपये प्रति तोला।