जोसा काउंसलिंग: फर्स्ट राउंड सीट आवंटन कल, ऑनलाइन रिपोर्टिंग 4 जुलाई तक

65

कोटा। JoSAA Counselling: देश के आईआईटी-एनआईटी सहित कुल 116 कॉलेजों की 57 हजार से अधिक सीटों के लिए जॉइंट काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग समाप्त हो चुकी है। इस वर्ष 1 लाख 74 हजार 148 विद्यार्थियों की 1 करोड़ 99 लाख 83 हजार 032 च्वाइसेज भरी थी।

जोसा काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग का अवसर खत्म हो चुका है। इसके बाद प्रथम राउंड का सीट आवंटन 30 जून सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 30 जून से 4 जुलाई के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेन्स फीस डिपोजिशन कर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में सबसे पहले सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को आवंटित सीट के लिए सीट असेप्टेट फीस फीस जमा कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

इनमें दसवीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, कैंसिल चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट शामिल होंगे। ओबीसी ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2023 का होना अनिवार्य है, मान्य कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं होने पर विद्यार्थियों की कैटेगरी सीट निरस्त कर दी जाएगी। इसके उपरांत विद्यार्थियों को आगे की राउंड की काउंसलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लोट एवं स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा।

रिपोर्टिंग अथॉरिटी द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच कर उनकी आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी, यदि दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो वैरिफिकेशन अथॉरिटी द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए नियत समय में सूचित किया जाएगा। विद्यार्थियों को 5 जुलाई शाम 5 बजे तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर कमी पूरी करनी होगी, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी।