जैगवार F-PACE एसयूवी का पेट्रोल वेरियंट लॉन्च, जानिए खूबियां

1096

नई दिल्ली।जैगवार लैंड रोवर इंडिया ने अपनी धांसू एसयूवी Jaguar F-PACE को पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दिया। पेट्रोल इंजन एसयूवी के Prestige वेरियंट में ही मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 63.17 लाख रुपये रखी है। वहीं, एसयूवी के डीजल इंजन वेरियंट की कीमत 63.57 लाख रुपये है। पेट्रोल इंजन वाली एफ-पेस की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

जैगवार एफ-पेस के पेट्रोल वेरियंट में 2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 247 bhp की पावर और 365 Nm टॉर्क जनरेट करता है। एफ-पेस में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो कार के चारों वील्ज को पावर देता है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल इंजन वाली एफ-पेस मात्र 7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा है।

फीचर्स की बात करें, तो जैगवार एफ-पेस में पार्क असिस्ट, लेन कीप डिस्टेन्स, कैबिन एयर आयनिसेशन, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, 360 डिग्री पार्किंग सेंसर, एलईडी हेडलाइट्स, वाईफाई हॉटस्पॉट व प्रो सर्विसेज और 10.2 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।