जेईई मेन सेशन 2 के लिए 9 जुलाई रात 11 बजे तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

270

नई दिल्ली। जेईई मेन 2022 सेशन 2 (JEE Main 2022 Session 2 ) के लिए एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खोली गई है। जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन (JEE Main Registration) ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

एप्लीकेशन की प्रक्रिया 9 जुलाई रात 11 बजे तक पूरी की जा सकती है। जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र के लिए एप्लीकेशन पहले 30 जून को बंद कर दी गई थी। जेईई मेन सेशन 2 का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक होना है।

NTA के अनुसार, “जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2022 सेशन 1 के लिए परीक्षा फीस का सफलतापूर्वक भुगतान किया है और जेईई मेन 2022 सेशन 2 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अपने पिछले एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा। छात्र सेशन 2 के लिए केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम और शहर चुन सकते हैं और परीक्षा फीस का भुगतान कर सकते हैं।”

इन स्टेप्स की मदद से भरें एप्लीकेशन फॉर्म

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और अन्य जानकारी सबमिट कर लॉग इन जनरेट करें।
  • अब वापस पेज पर जाकर लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरें।
  • फोटो और साइन अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
  • सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

आवेदन फीस: जनरल उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। भारत की महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड लिंग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 325 रुपये है। विदेशी छात्रों के लिए, यह 3000 रुपये है। जबकि विदेश की महिला, थर्ड लिंग, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए फीस 1500 रुपये है।