GST कलेक्शन दिसंबर में 1.40 लाख करोड़ के पार, 2022 में 15 फीसदी बढ़ा

311

नई दिल्ली। GST Collection December 2022: सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2022 में जीएसटी रेवन्यू 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ। बता दें, यह लगातार 10वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2022 के आखिरी महीने दिसंबर में 1,49,507 करोड़ रुपये की जीएसटी रेवन्यू कलेक्ट किया गया। जिसमें सेंट्र्ल जीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 33,357 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 78,434 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा किए गए 40,263 करोड़ रुपये सहित) और सेस 11,005 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर जमा किए गए 850 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं।

इससे पहले नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,45,867 करोड़ रुपये हुआ था। यानी नवबंर की तुलना में जीएसटी कलेक्शन दिसंबर 2022 में अधिक हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद दिसंबर का जीएसटी कलेक्शन अक्टूबर 2022 की तुलना में कम हुआ है। बता दें, बीते साल अक्टूबर में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से 1.50 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

दिसंबर 2022 में वस्तुओं के आयात से राजस्व आठ प्रतिशत अधिक था और घरेलू लेनदेन से राजस्व (सेवाओं के आयात सहित) समीक्षाधीन अवधि में 18 प्रतिशत बढ़ा।