चौतरफा बिकवाली से सेसेक्स 733 अंक फिसलकर 71 हजार के नीचे, निफ्टी 21,570 पर

0
71

मुंबई। Stock Market Opened: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 733 अंक फिसलकर 71000 के नीचे आ गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी इस दौरान 21550 के नीचे पहुंच गया।

सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 635.08 (0.88%) अंक फिसलकर 70,905.03 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी इस दौरान 173.41 (0.80%) अंक फिसलकर 21,569.85 अंकों पर कारोबार कर रहा था।

बुधवार के शुरुआती कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर 1-2% तक फिसले। वहीं, निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, ऑयल व गैस के शेयर भी लाल निशान पर खुले।

गिरावट के कारण
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से अधिक रहने के कारण फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की आशंका गहरा गई है। इसके बाद भारतीय बाजार में बड़ी बिकवाली दिखी। अमेरिका में जनवरी महीने में महंगाई दर 3.1% रहा जबकि अर्थशास्त्रियों ने इसके 2.9% पर रहने का अनुमान जताया था। दिसंबर महीने में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई 3.4% था।

अमेरिकी और एशियाई बाजारों में कमजोरी
अमेरिकी बाजारों से मिले नकारात्मक रुझानों के बाद एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिखी। जापान के बाहर एमएससीआई का एशिया पेसिफिक शेयरों का सबसे बड़ा इंडेक्स 0.8% तक टूटा और लगातार पांचवे दिन लाल निशान में कारोबार करता दिखा। जापान के निक्केई भी 0.7% की गिरावट दिखी। अमेरिका के तीनों बड़े स्टॉक इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दिखी। डाऊ जोंस में पिछले 11 महीने में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

एफपीआई ने बेचे 2524 करोड़ रुपये के शेयर
एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) भारतीय बाजार में जनवरी महीने में 25,744 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली के बाद फरवरी महीने में अब तक 2,524 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं। हालांकि, डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशकों) ने मंगलवार को 274 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वे लगातार सातवें महीने में बाजार में अपनी खरीदारी का सिलसिला बनाए रखे हुए हैं।