घाटे से उबरा PNB, पहली तिमाही में 1019 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा

922

नई दिल्ली। हीरा कारोबारी नीरव मोदी की ओर से करीब 13 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के बाद घाटे में चल रहा पंजाब नेशनल बैंक अब मुनाफे की राह पर चल पड़ा है। बैंक की ओर से रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि उसे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1018.63 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।

बैंक की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में अप्रैल-जून तिमाही में उसे 940 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, जबकि मार्च में समाप्त हुई अंतिम तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 4749.64 करोड़ रुपए रहा था। बैंक ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 15,161.74 करोड़ रुपए रही है जो पिछले साल समान अवधि में 15,072 करोड़ रुपए रही थी।

एनपीए में भी आई गिरावट
बैंक ने कहा है कि अन्य संपत्तियों के मामले में भी गिरावट दर्ज की गई है। जून 2019 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां सकल अग्रिम का 16.49 फीसदी तक गिर गईं हैं जो पिछले साल जून 2018 तक 18.26 प्रतिशत थीं। इस अवधि में शुद्ध एनपीए एक साल पहले के 10.58 फीसदी के मुकाबले गिरकर 7.17 फीसदी पर आ गया है।