ऑटो-बैंकिंग कंपनियों के बेहतर नतीजों से सेंसेक्स 51 अंक सुधर कर बंद

0
770

नई दिल्ली। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों के बेहतर नतीजों के बल पर भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51 अंकों की तेजी के साथ 37,882 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 11,284 अंकों पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी को 1435 करोड़ रुपए का मुनाफा
शुक्रवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियों मारुति सुजुकी और बजाज ऑटो ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए। पहली तिमाही में मारुति सुजुकी को 1435 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। हालांकि, उसके मुनाफे में 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बजाज ऑटो को पहली तिमाही में 3 फीसदी की गिरावट के साथ 1012 करोड़ रुफए का मुनाफा हुआ है। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक को भी पहली तिमाही में 1019 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यही कारण रहा कि ऑटो सेक्टर के शेयर 314 अंक और बैंकिंग सेक्टर के शेयर 338 अंक उछलकर हरे निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में सुजलॉन 16.04 फीसदी, फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड 15.62 फीसदी, यस बैंक 9.64 फीसदी, ग्रेफाइट 9.12 फीसदी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 8.72 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में वीईडीएल 1.84 फीसदी, यस बैंक 1.65 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.13 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 0.98 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 0.83 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में बजाज इलेक्ट्रीकल्स 7.77 फीसदी, जीईटी एंड डी 6.66 फीसदी, टीआईआई इंडिया 6.65 फीसदी, पराग मिल्क 5.42 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 4.98 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में टाटा मोटर्स 1.59 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.73 फीसदी, बीपीसीएल 0.59 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.59 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।