गुर्जर आंदोलन: 31 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, एक स्पेशल ट्रेन चलेगी

    0
    1098

    जयपुर। राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन जारी है। इससे रेलवे यातायात बुरी तरह प्रभावित है। पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से प्रभावित ट्रेनों की जानकारी दी गई है। अवरोध के कारण लोगों की भीड़ बढ़ने पर पश्चिम रेलवे ने बांद्रा से सवाईमाधोपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। दिल्ली-मुंबई रूट पर 31 ट्रेनें रद्द हैं और 47 के रूट में बदलाव है।

    कई ट्रेनें रद्द, रूट बदले, एक स्पेशल ट्रेन चलेगी
    सवाईमाधोपुर-बयाना के बीच गुर्जर आंदोलन के कारण ज्यादा भीड़ हो गई है। इसलिए, पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से सवाईमाधोपुर के बीच 10-14 फरवरी के बीच रात 8:15 पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह सवाईमाधोपुर से दोपहर 1:45 बजे निकलेगी। इस रूट पर 31 ट्रेनें रद्द हैं और 47 के रूट में बदलाव है। वहीं, पश्चिम मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि 10 ट्रेनें प्रभावित हैं।

    यह है मामला
    बता दें कि गुर्जर समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश के लिए गुर्जर, रायका रेबारी, गडिया, लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है। वर्तमान में अन्‍य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के अतिरिक्‍त 50 प्रतिशत की कानूनी सीमा में गुर्जरों को अति पिछड़ा श्रेणी के तहत एक प्रतिशत आरक्षण अलग से मिल रहा है।

    10 फरवरी को रद्द होने वाली ट्रेनें

    • 19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,
    • 19024 फिरोजपुर- मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस,
    • 12471 बांद्रा टर्मिनस -श्री वैष्णव देवी कटरा,
    • 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस,
    • 19037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस,
    • 19019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस,
    • 19022 लखनऊ- बांद्रा टर्मिनस,
    • 12910 निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस,
    • 12954 निजामुद्दीन मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस,
    • 22921 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर

    11 फरवरी को रद्द होने वाली ट्रेनें

    • 19019 बांद्रा टर्मिनस -देहरादून एक्सप्रेस,
    • 19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,
    • 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल,
    • 12953 मुंबई सेंट्रल – निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस,
    • 12917 अहमदाबाद-निजामुद्दीन,
    • 22941 इंदौर -जम्मूतवी,
    • 12947 अहमदाबाद-पटना

    12 फरवरी को रद्द होने वाली ट्रेनें

    • 19019 बांद्रा टर्मिनस -देहरादून एक्सप्रेस,
    • 19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,
    • 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस,
    • 19037 बांद्रा टर्मिनस-अवध गोरखपुर एक्सप्रेस,
    • 12911 वलसाड-हावड़ा

    13 फरवरी को रद्द होने वाली ट्रेनें

    • 19019 बांद्रा टर्मिनस -देहरादून एक्सप्रेस,
    • 19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस,
    • 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल,
    • 12953 मुंबई सेंट्रल -निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस,
    • 12907 बांद्रा जंक्शन-निजामुद्दीन,
    • 12475 हपा-श्री वैष्णव देवी कटरा,
    • 12917 अहमदाबाद-निजामुद्दीन
    • 22917 बांद्रा जंक्शन-हरिद्वार
      नोट : इसके अलावा कई ट्रेनों को नागदा से डाइवर्ट किया गया है। पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को सभी जानकारी मेल/मैसेज से दी जा रही है।