गुर्जर आंदाेलन के कारण 27 ट्रेनों का रूट बदला, जनशताब्दी रद्द

0
648

कोटा। गुर्जर आंदोलन के कारण दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग दूसरे दिन सोमवार को भी बंद रहा। कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रही। राजधानी एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति, पश्चिम एक्सप्रेस स्वर्ण मंदिर मेल, अवध एक्सप्रेस, नंदादेवी एक्सप्रेस, भागलपुर-गांधीधाम, नई दिल्ली-तिरुअनंतपुरम, निजामुद्दीन-अहमदाबाद, अहमदाबाद-निजामुद्दीन, मडगांव-निजामुद्दीन सहित 27 ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया गया। अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल काे मथुरा, झांसी, बीना, नागदा होकर चलाया गया। मेवाड़ एक्सप्रेस को चंदेरिया, अजमेर, रेवाड़ी होकर चलाया गया। मुंबई राजधानी व अगस्त क्रांति भी डायवर्ट रही। ये ट्रेनें कोटा नहीं आईं।

बस सवाईमाधोपुर तक चलाई: गुर्जर आंदोलन को देखते हुए कोटा से दोसा के बीच चलने वाली राेडवेज बस सवाई माधोपुर तक ही चलाई जा रही है। वापसी में यह बस सवाई माधोपुर से ही कोटा के लिए रवाना हो रही है। यह जानकारी रोडवेज प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जयपुर, अजमेर सहित अन्य क्षेत्रों के लिए बसों का संचालन जारी है।

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया

  • नंदादेवी एक्सप्रेस रेवाड़ी, जयपुर, सवाईमाधोपुर होकर चली
  • स्वर्ण मंदिर मेल काे मथुरा, बीना, नागदा होकर चलाया गया
  • नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस को मथुरा, बीना, नागदा होकर चलाया
  • अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस को मथुरा, बीना, नागदा चलाया
  • नई दिल्ली-मुंबई राजधानी ट्रेन मथुरा, बीना, नागदा से चली
  • मेवाड़ एक्सप्रेस रेवाड़ी, अजमेर, जयपुर, चंदेरिया होकर चली
  • मुंबई-निजामुद्दीन राजधानी एक्स. नागदा, बीना, मथुरा होकर चलाया
  • मुंबई-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल नागदा, बीना, मथुरा होकर चलाया
  • बांद्रा-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस को सवाईमाधोपुर, जयपुर, भरतपुर, आगरा फोर्ट होकर चलाया
  • नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी को रेवाड़ी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, काेटा, नागदा होकर चलाया
  • गोरखपुर-बांद्रा अवध एक्सप्रेस को आगराफोर्ट, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, सवाई माधोपुर होकर चलाया गया
  • भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस भरतपुर, जयपुर, सवाईमाधोपुर हाेकर चलाया
  • नई दिल्ली-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस को मथुरा, बीना, संत हरिदारामनगर, नागदेव हाेकर चलाया गया
  • अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस को मथुरा, बीना, नागदा होकर चलाया गया।