खाद्य महंगाई दर 14.12 फीसदी पर पहुंची, प्याज-टमाटर का दिखा असर

522

नई दिल्ली। महंगी प्याज और टमाटर ने अपना असर दिखा दिया। दिसंबर में खाद्य महंगाई की दर बढ़कर 14.12 फीसदी पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में खाद्य कीमतें 2.65 फीसदी गिरी थीं। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शहरी इलाकों में खाद्य महंगाई की दर और अधिक 16.12 फीसदी रही, जबकि दिसंबर में ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई की दर 12.97 फीसदी रही। नवंबर में समग्र खाद्य महंगाई की दर 10.01 फीसदी रही थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक समग्र खुदरा महंगाई की दर दिसंबर में बढ़कर 7.35 फीसदी पर पहुंच गई, जो गत छह साल में यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के संपूर्ण कार्यकाल में सर्वाधिक है।

पिछले महीने यानी नवंबर में खुदरा महंगाई की दर 5.54 फीसदी थी और दिसंबर 2018 में यह दर 2.11 फीसदी थी। गौरतलब है कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को खुदरा महंगाई की दर दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी बनाए रखने की जिम्मेदारी दी है।