कोटा स्टेशन पर महिला यात्रियों के लिए सैनिटरी–पेड वेंडिंग मशीन शुरू

0
155

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल द्वारा कोटा स्टेशन पर महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सैनिटरी–पेड वेंडिंग मशीन की शुरुआत की गई है। इस वेंडिंग मशीन में सैनिटरी–पेड के अतिरिक्त कोविड से सम्बंधित विभिन्न उत्पाद उचित दर पर उपलब्ध होंगे। इससे यह प्रस्ताव रेल यात्रियों के लिये सुविधाजनक प्रतीत होगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय यह कार्य खुली ई-निविदा के माध्यम से तीन वर्षों की अवधि के लिए आवंटित किया गया है। शीघ्र ही कोटा मंडल के सवाई माधोपुर, भरतपुर एवं रामगंज मंडी रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह की वेंडिंग मशीन लगेगी। इस संबंध में फर्म को अनुमति पत्र जारी किया जा चुका हैं । इससे रेलवे को प्रति वर्ष 1.60 लाख रुपये और कुल तीन वर्षों में 4.80 लाख की आय प्राप्त होगी ।