कोटा व्यापार महासंघ शहर में लगाएगा 10 हजार से अधिक पौधे

279

कोटा। देश मे आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सानिध्य मे नगर वन परिसर मे रविवार को पौधारोपण महाअभियान के शुभारंभ समारोह में आज कोटा व्यापार महासंघ की 150 संस्थाओं ने सैकड़ों पौधे लगाये ।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ ने शहर को हरा भरा स्वच्छ पार्किग युक्त अतिक्रमण मुक्त बनाना है। शहर को हरा भरा बनाने के लिए कोटा व्यापार महासंघ की सभी संस्थाओं द्वारा पूरे शहर के सभी क्षेत्रों मे 10 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी देखरेख भी व्यापार महासंघ के सदस्य संस्थाओं द्वारा की जाएगी।

इस अभियान में कोटा व्यापार महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल मूंदड़ा, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन, देवेंद्र कुमार जैन, कोटा ट्रू वैल्यू मोटर डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, गोबरिया बावड़ी व्यापार संघ के अध्यक्ष रामलाल, पोहा मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम मेहता सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस समारोह में भाग लेकर सैकड़ों पौधे लगाए